Online Set Practice Download PDF Contact Test Series PDF Typing Test Live Test Chapter Wise Question
Click Here For More Passage
Use Internet Explorer for Mangal Typing
साक्षात्‍कार: (अन्‍नू) मैंने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय से शिक्षा विषय में स्‍नातकोत्तर पास की है। मैं पिछले एक साल से बच्‍चों के लिए पत्रिकाएं प्रकाशित करने वाले संस्‍थान में काम कर रही हूँ, लेकिन मैं अपने ज्ञान को बढ़ाने सोच रही हूं और आप जैसे बड़े कॉर्पोरेट कंपनी के लिए काम करने की कोशिश कर रही हूँ।
साक्षात्‍कारकर्ता: आपकी इस पद से रूचि क्‍यों है?
अन्‍नू: मैंने आपकी वेबसाइट देखी और पाया कि आपकी कंपनी पब्लिक स्‍कूलों में साक्षरता के स्‍तर में सुधार करने के लिए काफी काम करती है। कॉलेज में मैंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया था, जिनका उद्देश्‍य शिक्षा में ऊचाइयां छूने के लिए छात्रों को प्रोत्‍साहित करना था। मेरे विचार में मेरे लिए यह सीखने का एक शानदार अनुभव होगा और मेरा विश्‍वास है कि मैं इस पद पर उत्‍कृष्‍टता हासिल करने के लिए अपने पूर्व अनुभव का प्रयोग कर सकती हूँ।
साक्षात्‍कारकर्ता: आपकी कमजोरी क्‍या है?
अन्‍नू: मैं कहूंगी कि यह मेरी कमजोरी नहीं है लेकिन हां एक ऐसा क्षेत्र है जिसका इससे पहले की नौकरी में मुझे ज्‍यादा अनुभव नहीं मिला। मुझे सार्वजनिक तौर पर बोलने का अभ्‍यास करने का ज्‍यादा अवसर नहीं मिला क्‍योंकि नौकरी में ज्‍यादा काम डेस्‍क पर था। मैं ऐसे स्‍थान फीर काम करना चाहूंगी जहां मुझे अपने कौशल को और विकसित करने की अनुमति मिल सके।
साक्षात्‍कारकर्ता: अन्‍य लोग आपको कैसे वर्णित करते हैं? दूसरे लोग आपके बारे में क्‍या कहते हैं?
अन्‍नू: मेरे सहयोगी मुझे मेहनती व्‍यक्ति के रूप में वर्णित करते हैं। जरूरत पड़ने पर मैं सबसे पहले दूसरों की मदद के लिए हाथ बढ़ाती हूं। मैं सदैव बेहद स्‍व-प्रेरित रही हूँ और मेरे सहयोगी जानते हैं कि वे मुझ पर भरोसा कर सकते हैं।
साक्षात्‍कारकर्ता: आप ऐसा क्‍यों सोचती हैं कि आप इस पद के लिए सबसे अच्‍छी उम्‍मीदवार हैं?
अन्‍नू: शिक्षण क्षेत्र में आपकी कंपनी द्वारा किए जा रहे काम से मैं वास्‍तव में प्रभावित हूं। मैंने पहले एक गैर सरकारी संगठन के साथ काम किया है और ग्रामीण क्षेत्र में कुछ शोध तथा प्रशिक्षण भी किया है। इसलिए मेरे लिए काम करने का यह नया क्षेत्र नहीं है।
साक्षात्‍कारकर्ता: क्‍या आपको हमसे कुछ पूछना है? या, कंपनी के बारे में कुछ ऐसा जो हमने आपको बताया नहीं है?
अन्‍नू: मैं जानना चाहूंगी कि इस नौकरी में मुझे कितना सफर करना होगा।
साक्षात्‍कारकर्ता: बेशक, यह नौकरी आपको लोगों से मिलने और संपूर्ण भारत में अलग-अलग स्‍कूलों से शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का मौका देगी। मुझे विश्‍वास है कि यह आपके लिए बेहद रोचक एवं चुनौतीपूर्ण होगा।
Time
Click Here For More Passage
A

Top 10 Speed

# Total Word Typed Word Correct Word Wrong Word Time Used Speed(WPM)
1 419 55 45 10 1.77 25.42
2 419 3 -1 4 0.1 -10
3 419 3 1 0 0.53 -10.38
4 419 140 64 63 3.83 -126.63
Click here for more Passage
B